Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांतिभंग में कार्यवाही

शांतिभंग में कार्यवाही

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हें अलग-अलग गांव में आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने की शिकायत मिली। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस फोर्स भेजकर झगडा कर रहे विजय कुमार पुत्र शैली सिंह और पवन कुमार पुत्र नत्थीलाल निवासी गोपालपुर भूतपुरा तथा गांव नगला सिंह से जीवनलाल पुत्र अमर सिंह, अकबरपुर से सलमान पुत्र रमेश गांव बिजहारी से मलखान सिंह पुत्र किशनलाल, विवेक पुत्र जय प्रकाश को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।