सासनी/हाथरस, जन सामना। विद्युत विभाग द्वारा श्रीरामलीला मैदान में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। जिसमें करीब डेढ लाख से अधिक बकाया बिल जमा कराया गया। तथा नए कनैक्शन एवं रीडिंग के मानक से अधिक बिल आने पर समस्या का समाधान किया गया।
एसडीओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं के सामने बिजली बिल, कनैक्शन होने के बाद मीटर न लगना तथा अधिक विल आना जैसी समस्याओं को लेकर विभाग द्वारा श्री रामलीला मैदान में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। जिसमें कुल 52 शिकायतें दर्ज की गई। 18 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 5 मीटर संबिधत शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें तीन मीटर मौके पर लगवाकर समस्या का निस्तारण किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं पर बमाया करीब दो लाख से अधिक का बिल जमा कराया गया। जिसे रूदायन सीएससी संचालक सुनील शर्मा द्वारा अपने सीएससी पोर्टल से जमा कराकर लोगों को सुविधा दी गई। शिविर में जेई विनोद कुमार, ललित पचैरी, जयवीर सिंह, भुवनेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र यतेन्द्र कुमार, नंदकिशोर शर्मा आदि मौजूद थे।