कुरारा/हमीरपुर, जन सामना। श्रम विभाग के लेखाकार विवेक मिश्रा द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विवेक मिश्रा ने बताया कि ऐसे श्रमिक जो निर्माण कार्य में कार्यरत है। वो अपना पंजीयन कराकर बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व लाभ योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, निर्माण कामगार आवास सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना निर्माण कामगार विकलांगता पेंशन योजना, एवं अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले अनुदान से लाभान्वित हो सकते हैं। आयोजित पंजीयन कैंप में 170 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजीयन विभाग के लेखक विवेक मिश्रा, सूरजभान सिंह, ग्राम प्रधान सत्यनारायण सोनकर, समाज सेवी एवं अखिलेश सिंह ग्राम रोजगार सेवक सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।