कुरारा/हमीरपुर, जन सामना। विकास खंड क्षेत्र में रबी की फसल की बुवाई का कार्य आरम्भ हो गया है। वही दलहनी फसलों में मटर, मसूर, चना, व तिलहनी फसलों में राई, सरसों की बुवाई का काम चल रहा है। जबकि बोआई के इस समय मे किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। तथा खेतो के पलेवा कार्य के लिए निजी नलकूप से पानी के लिए भी परेशान हैं। सरकारी नलकूप खराब होने के कारण किसान परेशान हैं। कुतुबपुर गांव मे किसान धान की फसल सूखने की शिकायत दर्ज करा चूके है। लेकिन नलकूप बिभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे किसान परेशान है। वहीं भैंसापाली माइनर में पानी छोड़ने की मांग किसानों ने की है।