Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन लखनऊ में 18 से

शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन लखनऊ में 18 से

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसियेशन की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर हुई, जिसका संचालन विनय भारद्वाज ने किया। बैठक में उपस्थित जिला व ब्लाॅक के पदाधिकारियों को असमायोजित शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर 18 अक्टूबर से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पार्क में शुरू हो रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियों सौंपी गयी और समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ कूच कराने की रणनीति तैयार की गयी। प्रमुख मांगों में समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए पदों को सुरक्षित रखने एवं मानदेय वृद्धि की मांग प्राथमिकता में है।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने बताया कि संगठन ने अपनी मांगों को मनवाने तक अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन चलाने की रणनीति को अंजाम देते हुए मण्डलवार कार्यक्रम निर्धारित किया है। जिसमें 18 व 19 अक्टूबर को समस्त जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारियों सहित लखनऊ, कानपुर और देवीपाटन मण्डल के समायोजित शिक्षक और शिक्षामित्र भाग लेगें। इसी तरह से 24 व 25 अक्टूबर को अलीगढ़ व झांसी मण्डल के समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि सपहऊ ब्लाॅक से शिक्षामित्रों व शिक्षकों को ले जाने हेतु संपर्क करने की जिम्मेदारी चै. निरंजन सिंह, नरेन्द्र गौतम, विजय कुमार, पिंकी शर्मा, सादाबाद ब्लाक हरिओम चैधरी, राजीव शर्मा, चै. घनश्याम सिंह, अजय तिवारी, मनीष गौतम, मुरसान ब्लाॅक से मूलचंद्र माहौर, अजय शर्मा, अंजली तिवारी, हरी मोहन पाठक, विजय कुमार गहलौत, हाथरस ब्लाक से विनय भारद्वाज, प्रमोद सेंगर, अवधेश शर्मा, भुवनेश अग्निहोत्री, सासनी ब्लाक से मुकेश सेंगर, जितेन्द्र मदनावत, हिमांशु सेंगर, हसायन ब्लाॅक से विनय कुमार सिंह और सिकन्द्राराऊ ब्लाॅक से ंसंगीता शर्मा, जितेन्द्र गौतम, नगर क्षेत्र हाथरस व सिकन्द्राराऊ से रिची कुलश्रेष्ठ, कृष्णगोपाल कुशवाहा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।