मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। बीते दो दिनों से कस्बे में चोरियों का पर्याय बना ई.रिक्शा शुक्रवार की रात एक ट्रक की बैटरी खोल कर रिक्शे मे रखते समय राहगीरों ने चोर को पडक कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके पास से कल हुई पान की गुमटी मे हुई चोरी के गुटखा और नमकीन बरामद कर लिया गया है।बताते चलें कि कल कस्बे में एक पान की गुमटी मे चोरी हुई थी जिसमें गुमटी का सामान और लगभग दो हजार रुपये चोरी गए थे।वही पडोस मे ही एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी गई थी।जिसमें चौकीदार ने ई.रिक्शा चालक को बताया था।जिस पर कस्बे में ई.रिक्शा चोरी का पर्याय बना हुआ था।देर रात नेशनल हाईवे पर एक ई रिक्शा चालक ट्रक की बैटरी चोरी करते समय राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।ई.रिक्शा चालक के पास से कल पान की गुमटी मे हुई चोरी के गुटखा सहित सामान और एक बैटरी बरामद हुई है।जबकि कल हुई ट्रैक्टर से बैटरी चोरी के मामले में ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि यह बैटरी उसकी नहीं है।वहीं पकडा गया चोर महोबा जनपद के श्रीनगर का निवासी बताया गया है।वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि जब कार्यवाही होगी तो जानकारी दी जायेगी