मौदहा/ हमीरपुर,जन सामना। ग्रामीणों ने एसडीएम मौदहा को सौंपे अपने ज्ञापन में लेखपाल पर आय जाति प्रमाण पत्र बनवाने में पैसा मांगने के साथ ही गलत पैमाईश कर गांव में विवाद उत्पन्न कराने का आरोप लगाया है।मुस्कुरा विकास खण्ड के ग्राम खडेही लोधन गांव के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने एसडीएम मौदहा को सौपें अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में तैनात लेखपाल छत्रपाल सिंह आय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे मांगता है।साथ ही गलत पैमाइश करने से गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।इस लिए उक्त लेखपाल को गांव से हटाकर कहीं और लगाने का कष्ट करें।इस दौरान रामासरे ब्लॉक अध्यक्ष मुस्कुरा भा.कि.यूनियन,अनूप कुमार, रामपाल, भरोसा, किशोरी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।