Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रबी की फसल को लेकर गोष्ठी आयोजित

रबी की फसल को लेकर गोष्ठी आयोजित

मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा मे आज रबी की फसल को लेकर सबमिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना  के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी ग्राम अरतरा मे आयोजित की गई।जिसमें डा.स.सोनकर कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा, डा.एस.पी.एस.सोमवंशी कृषि वैज्ञानिक ने पशु आधारित कृषि मे आय को दुगुना कैसे करें।ओम प्रकाश प्रजापति वरिष्ठ प्रशिक्षक ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान ने कृषि विद्यालय में जल जमीन जंगल जीशांश जन के विकास में कृषि आय वृद्धि के उपायों आदि के बारे मे तथा एम हबीब खान मृदा विशेषज्ञ ने मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य संरक्षण देशी खांदे व उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद उत्पादन मृदा उर्वरता प्रबंधन व आय में वृद्धि करने के बारे मे तथा सुंदर लाल विषय वस्तु विशेषज्ञ ने पराली जलाने के बारे में तथा शिवबदन विषयवस्तु विशेषज्ञ ने विभागीय योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। गोष्ठी में डा0महेंद्र कुमार वर्मा, कपिल त्रिपाठी बीटीएम बीरेंद्र पाल एटीएम, सुरेंद्र कुमार टीएसी,विमलेश कुमार सत्यनारायण एटीसी वीरेंद्र लैब टैक्नीशियन आदि उपस्थित रहे।गोष्ठी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरतरा ने की। सम्मानित किसानों का आभार व्यक्त करते हुए अभिनवादन किया।