फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेश महासचिव अनिल यादव के नेतृत्व में रसूलपुर के प्रेमनगर मे मृतक लड़की के घरवालों से मिलकर शांतुना प्रकट की। साथ ही उक्त घटना के बार में जानकारी हासिल कर प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराया है। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से माँग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पीड़ित परिवार को मुआबजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, आशुतोष दीक्षित, अरशद अली तथा आलोक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।