Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मांगे पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन तेज होगा – अनिल पासवान

मांगे पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन तेज होगा – अनिल पासवान

धरना 49वें दिन भी जारी
चंदौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली 6 सूत्री मांगों को लेकर चकिया तहसील के ताजपुर गढ़वा में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा 11 सितंबर (49 दिनों) से ही चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे भाकपा(माले) जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी चकिया द्वारा कोई ठोस आश्वासन न देना आंदोलन को जारी रखने पर मजबूर किया। अगर तहसील प्रशासन 6सूत्रीय सवालों को हल करने की दिशा में नहीं बढ़ता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा पूरे तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने मांग करते हुए कहा की 6 सूत्री मांगों को तहसील प्रशासन तत्काल हल करें। धरना स्थल पर भाकपा(माले) ब्लॉक लीडिंग टीम सदस्य विजयी राम, इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य रमेश चौहान एपवा जिला काउंसिल सदस्य मंजू बियार, विदेशी राम, राम सूरत बियार, शिवनारायण बिन्द, ममता, अर्चना, लल्लन देवी, बदामा देवी, कलावती देवी, शिव चौहान, किस्मती देवी, सुशीला देवी, गिरजा चौहान, नंदिनी सहित तमाम लोग शामिल रहे।