Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटी हो पढ़ी.लिखी और मजबूत, तभी होगा देश मजबूतः आशीष द्विवेदी

बेटी हो पढ़ी.लिखी और मजबूत, तभी होगा देश मजबूतः आशीष द्विवेदी

कौशांबी, जन सामना। पढ़ी.लिखी बेटियां जहां एक और अपने घर को संस्कारी हुआ सुशिक्षित बनाती हैं, तो वहीं दूसरी ओर वह देश के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाती है। इसलिए जरूरी है कि हमारी हर बेटी शिक्षित और संस्कारित हो। उक्त बातें क्षेत्रीय समन्वयक आशीष द्विवेदी ने बबुरा प्राथमिक विद्यालय में संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा आयोजित कार्यशाला में स्वयं सेवकों से बात करते हुए कही। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सरोज मौजूद रहे। स्वयंसेवकों से कहा कि हमारा काम यह है कि जिन भी ऐसे बच्चों ने जो कक्षा 5 तक की अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और किसी कारण से उन्होंने विद्यालय को छोड़ दिया है। ऐसे बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें विद्यालय में वापस पहुंचा कर उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य होगा। इसके लिए उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि सबसे पहले हम सर्वे कर यह निश्चित करते हैं कि गांव में कुल कितने ऐसे छात्र बच्चे हैं। जिन्होंने अधूरे में अपनी पढ़ाई छोड़ दिया और उन्हें विद्यालय तक ले जाने के लिए प्रयास करते हैं। इसके लिए मोहल्ला मीटिंग ग्राम सभा में थी की भी प्रेरणा उन्होंने स्वयंसेवकों को दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मोहित द्विवेदी, ब्रह्मदेव तिवारी, अरविंद कुमार पांडे, अमित कुमार, गुलाब पाल, सोनम देवी, रामप्रसाद, हुबलाल सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न गांव से आए हुए टीम बालिका प्रेरक मौजूद रहे।