Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रमिक कराऐ पंजीयन

श्रमिक कराऐ पंजीयन

कानपुर देहात, जन सामना। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिको के पंजीयन एवं अंशदान {नवीनीकरण} हेतु दिनांक 09.10.2020 से 30.11.2020 की अवधि तक कोई शुल्क देय नही होगा। पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु उक्त छूट मात्र एक वर्ष के लिये ही प्रभावी होगी अर्थात उक्त निःशुल्क पंजीयन/अंशदान {नवीनीकरण} मात्र आगामी एक वर्ष के लिये किया जा सकेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि सभी निर्माण श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष की आयु के मध्य के है ।वे अपने आधार कार्ड, बैक पास बुक की छाया प्रति एवं मोबाइल नं0 के साथ अपने निकटस्थ जन सुविधा केन्द्र {सी0एस0सी0} से स्वः प्रमाणन के आधार पर पंजीयन कराना सुनिश्चत करे।