Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के कई अनुभागों का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां

 मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के कई अनुभागों का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां

कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने सलामी ली तथा संयुक्त कार्यालय खनन कार्यालय, अभिलेखागार विभाग, शस्त्र अनुभाग का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त राजाराम, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, वित्त एवं राजस्व साहब लाल,, मजिस्ट्रेट राजीव राज, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह की उपस्थिति में अभिलेखागार में रखे अभिलेखों के बस्ते खुलवा कर देखे। अभिलेखों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। वहीं रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में अग्निकांड से पूर्व में अभिलेख नष्ट हुए थे। उसका लेखा.जोखा रखने एवं परीक्षण करने अभिलेखागार में जो अभिलेख {ब्लीड} नष्ट कराई गई है। टीम द्वारा परीक्षण कर कागजों को नष्ट कराने के साथ.साथ प्रॉपर लिखा पढ़ी रखने के निर्देश दिए। संयुक्त कार्यालय में पहुंच मंडलायुक्त ने उपस्थिति रजिस्टर को देखा शस्त्र अनुभाग में पहुंचे शस्त्र दुकान की बिक्री ब्यवस्था विवरण कार्यालय मे न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारतूस खरीदकर नष्ट किये के विवरण का भी व्यवस्थित पत्र व्यवहार हो। शस्त्रों के नवीनीकरण के बारे में जानकारी ली, तो शस्त्र लिपिक ने बताया कि तहसील स्तर से नवीनीकरण किए जाते हैं जब रिवाल्वर आदि के नवीनीकरण का मुख्यालय स्तर से किए जाने की बात कहीं। इसी कड़ी में अनुभाग में रखे अभिलेखो मे नवीनीकरण के सम्बन्धी जानकारी दर्ज इसका विवरण कितने लाईसेंस नवीनीकरण से छूटे है। विवरण नही मिला। वेतन लिपिक पटल पर जीपीएस पत्रावली को देखा और इस मामले में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।खनन विभाग में खनन के कितने प्रकरण है और कितने संचालित हैं और उनकी क्या प्रतिक्रिया है इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली यही नहीं जुर्माना सम्बन्धी आरसी के रजिस्टर का रखरखाव ठीक न होने के मामले में मण्डलायुक्त ने नाराजगी प्रकट की खनन निरीक्षक को इस मामले में निर्देश दिए। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।