कानपुर देहात, जन सामना। माती मुख्यालय में विकास भवन के पीछे बने पंचायत रिसोर्स सेंटर डीपीआरसी बिल्डिंग का कानपुर के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने डीपीआरसी का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर आयुक्त राजाराम, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार शाही, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। डीपीआरसी भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार है पंचायत संबंधी प्रशिक्षण से जुड़े सभी व्यवस्थाएं इस बिल्डिंग में मौजूद हैं। वहीं भव्य परिसर में मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण भी किया।