कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कलेक्ट्रेट के समीप ईको पार्क में अनुदानित कृषि यंत्रों को हरी झंडी दिखाकर उनके स्वामियों के घर के लिए रवाना किया। किसानों ने कृषि यंत्र की खरीद को लेकर प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। वही मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि कृषि यन्त्रों का व्यापक प्रचार प्रसार कराये तथा किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि फसल अवशेष को जलाये नहीं कृषि यंत्रों के माध्यम से फसल अवशेष को नष्ट करें। फसल अवशेष जलाने से वातावरण दूषित होता है। शासन द्वारा अनुदानित कृषि यंत्रों के मिलने से जहां पराली मामले में काफी राहत मिल सकेगी वहीं किसानों को उन्नत सील खेती में लाभ होगा। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण, कृषक भाई आदि मौजूद रहे।