Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेकिंग के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला

चेकिंग के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला

खीरों/रायबरेली, जन सामना। खीरों थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रानापुर पहरौली में विधुत विभाग के कर्मचारी को चेकिंग के दौरान पीटा। आपको बता दे कि जब रानापुर में एक व्यक्ति विधुत चोरी करते हुए पाया गया तो विधुत विभाग के कर्मचारी द्वारा लगे बिजली के खाम्भे से तार काटने की बात कही और जैसे ही तार को हटाने के लिए आगे बढ़ा तो। उस व्यक्ति ने गाली गलौज देंना शुरू कर दिया और फिर मार पीट पर आमादा हो गया। इतना ही नही उसने विधुत विभाग के कर्मचारी की पिटाई भी कर दी । और जब पूरे मामले की खबर विधुत विभाग के आलाअधिकारीयो को खबर मिली तो खीरों विधुत विभाग के पद पर तैनात एस डी ओ सूर्य प्रकाश सिंह ने खीरों थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगया की ऊपर से आदेशानुसार जिसका विधुत बिल बकाया और जो भी विधुत चोरी कर रहे है उन पर कार्यवाही के लिए रानापुर गए हुए थे| जिसके साथ मार पीट की गई है। जिसको लेकर हमने थाने में तहरीर देने के लिए आये है। वही थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाई की जारही है