हाथरस, जन सामना। आगरा रोड पर एक मोपेड द बर्निंग मोपेड बन गई और मोपेड पर सवार जिंदा जलने से बाल-बाल बच गया| सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और मोपेड सवार को बचाया। दोपहर थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला भोलू मढाका निवासी शाहरुख पुत्र प्रताप अपनी मोपेड पर करीब तीन सौ बोरी वरदाने की लेकर जा रहा था। शाहरुख उक्त बोरियों को कस्बा सासनी से मजदूरी पर खरीद कर लाया था और मोपेड़ पर बोरियों को लादकर ले जाते समय बोरियों में अचानक साइलेंसर के ज्यादा गर्म होने से आग लग गई और आग की लपटों को उठती देख सड़क पर हड़कंप मच गया तथा बाइक सवार शाहरुख ने जैसे तैसे मोपेड पर से कूदकर जान बचाई। लेकिन वह भी झुलस गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शाहरूख को चंदपा स्थित चिकित्सक से दवा दिलाई। जबकि आग से पूरा वारदान जलकर राख हो गया।