Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 165 नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन

165 नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन

हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की अभी हाल ही में भर्ती किए जाने के बाद आज जनपद में नई भर्ती के 165 शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन पारदर्शिता के साथ किया गया है और शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में किया गया है।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती किए जाने के बाद अभी गत दिनों नव चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे और नियुक्ति पत्रों के वितरण के बाद उनकी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आज हतीसा स्थित बीआरसी पर नव चयनित शिक्षक व शिक्षिकाओं को स्कूलों का आवंटन किया गया है। नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को बीआरसी पर आज आयोजित आवंटन प्रक्रिया में तहसील सदर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूलों का आवंटन पूरी पारदर्शिता एवं ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए किया गया। आज हतीसा बीआरसी पर 165 शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूलों का आवंटन किया गया है।