Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराजा अम्बरीष नहीं निकलेगी की शोभायात्रा, घरों पर मनायें जयन्ती

महाराजा अम्बरीष नहीं निकलेगी की शोभायात्रा, घरों पर मनायें जयन्ती

हाथरस, जन सामना। स्वर्णकार सभा की आवश्यक बैठक राजकुमार वर्मा कुंवरपुर वालों की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें महाराजा अम्बरीश जी शोभा यात्रा को लेकर चर्चा की गई और बैठक में इस बार महाराजा अम्बरीश जी शोभायात्रा जयंती महोत्सव पर शोभायात्रा कोरोना संक्रमणकाल के चलते नहीं निकाले जाने की अपील की गई और सभी से अपने घरों पर ही महाराजा अम्बरीश जी की पूजा अर्चना करने का आह्वान किया गया। बैठक में स्वर्णकार सभा के संरक्षक राधाबल्लभ माथुर एवं स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री व समाजसेवी स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि हर साल की भांति निकलने वाली महाराजा अंबरीश जी शोभायात्रा एवं जयंती महोत्सव इस बार शरद पूर्णिमा 31 अक्टूबर को है। लेकिन अबकी बार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते शासन एवं प्रशासन के आदेशानुसार शोभायात्रा नहीं निकलेगी। माहौर स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष मुरारीलाल वर्मा विद्युत विभाग वालों ने सभी स्वर्णकार बंधुओं से अनुरोध किया कि सभी स्वर्णकार बंधु अपने-अपने घरों पर महाराजा अम्बरीष जी के छविचित्र रखकर महाराजा अम्बरीष जी की पूजा अर्चना करें और अपने घरों पर ही जयंती महोत्सव को मनाएं। बैठक में वीरेंद्र पहलवान, राजकुमार वर्मा ढोड वाले, हरपाल सिंह वर्मा, कैलाश बाबू फांटे वाले, दिनेश चंद्र डाॅलर, ओमप्रकाश पैंगोरिया, मथुरा प्रसाद वर्मा, सुनील माथुर, विष्णु वर्मा पूर्व सभासद, पूर्व सभासद राजा भैया, अरविंद सोनी, सुरेंद्र कुमार कोठी वाले, भूपेंद्र सिंह वर्मा, रामबाबूलाल वर्मा नयागंज वाले, विजयपाल सिंह कुंवरपुर वाले, अजय स्वर्णकार आदि तमाम लोग मौजूद थे। जबकि बैठक का संचालन ठाकुर चंदन सिंह द्वारा किया गया।