सासनी/ हाथरस, जन सामना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गयां जिसमें टीम ने लोगों की कोरोना जांच सेंपल लिए। चिकित्सा प्रभारी एसपी सिंह के नेतृत्व में कोरोना जांच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें वीपीएम प्रदीप शर्मा, की देखरेख में लैव असिस्टेंट कैलाश चंद्र, आकाश कौशिक, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर, ओमप्रकाश, देशबंधु, ने स्वास्थ्य केन्द्र में दवा लेने आने वाले मरीजों की कोरोना जांचकर उनके सेंपल जांच को भेजे। एमओआईसी ने बताया कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं हैं। हमें समय-समय पर कोरोना जांच कराते रहना चाहिए। जिससे यदि कहीं कोरेाना का हमला हो तो उससे बचा जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव का केवल एक ही उपाय है, कि सावधानी रखे, उचित दूरी, सेनेटाइजर, तथा फेसमास्क का प्रयोग अवश्य करें। क्योंकि कोरोना जरूरी नहीं है कि किसी के टच में आने से पैदा हो, वह हवा के माध्यम से भी अपना प्रकोप दिखा सकता है। इसलिए सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एक उपाय है।