फिरोजाबाद, जन सामना। सुभाष तिराहे पर कुछ युवतियां और महिलायें अचानक से धरने पर बैठ गयीं, जिसको लेकर मौके पर थाना पुलिस संग सीओ सिटी पहुचे। जिन्होने आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद घर के लिए वापिस किया। मामले को लेकर जब जानकारी की गई तो पता चला कि 27 अक्टूबर को इन महिलाओं में एक महिला ने बताया कि वह उनका पति थाना दक्षिण क्षेत्र टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में शाम को दवा लेकर आ रहे थे तो पहले से ही घात लगाये बैठे गली के ही कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। जिसका पति ने विरोध किया तो उसे मारपीट करना शुरू कर दिया। जिस पर परिवार के अन्य लोग आ गये उसके बाद थाने तहरीर देने गये तो कोई सुनवाई नहीं हुई। आज फिर थाने गये तो आरोप है मारपीट करने वाले उक्त लोगों ने उनके पति के खिलाफ ही अपने एक बेटे संग मारपीट करने की तहरीर दे दी। उनके पति को ही थाने में बिठा लिया गया। हमें न्याय चाहिये, इस पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने न्याय का आश्वासन देते हुये उनसे थाने जाने को कहा। इसके साथ ही महिलायें धरने से उठ गयीं, एसपी सिटी के समझाने के बाद महिलायें अपने घर के लिए निकल गयी।