Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पड़ोसी दबंगों ने मां बेटे पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला

पड़ोसी दबंगों ने मां बेटे पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला

महिला का टूटा बायां पैर, बेटे के हाथ में आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती
सिराथू/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नं 5 अजमतपुर में बीती रात दरवाजे के सामने खड़ी मोटर साइकिल हटाने को लेकर पड़ोसी के घर में काम करने वाले मजदूर से महिला की कहासुनी होने लगी। मामूली सी कहासुनी खूनी खेल में बदल गई। पहले से योजनाबद्ध तरीके से तैनात पड़ोसी दबंगों ने मां बेटे पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में मां बेटों को गंभीर चोटें आईं। पड़ोसियों ने गंभीर रूप से घायल महिला को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक 29 अक्टूबर बृहस्पतिवार को बीती रात 9 बजे नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नं 5 अजमतपुर में अनीता देवी पत्नी शिवचंद्र साहू के दरवाजे के ठीक सामने पड़ोसी के यहां काम करने वाला मजदूर ननका पुत्र अमर सिंह निवासी कानेमई मोटर साइकिल खड़ी कर देशी दारू पीने चला गया था। दारू पीकर वापस आए अमर सिंह से अनीता ने मोटर साइकिल हटाने को कहा। इतने में ही वह अनीता को गाली गलौज करने लगा। मामूली सी कहासुनी होने पर पहले से योजनाबद्ध तरीके तैनात रामचन्द्र साहू, भाई रामरतन साहू तथा नशे में धुत मजदूर अमर सिंह एकत्रित होकर महिला को लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। अपनी मां को पिटता देख मां को बचाने पुत्र संदीप साहू मौके पर पहुंच गया।
दबंग पड़ोसियों ने उसको भी नहीं बख्शा। मां बेटे को दबंगों ने लहुलुहान कर महिला का पैर तोड़ दिया। जिससे महिला बेसुध होकर गिर गई। शोरगुल की आवाज सुन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही दबंग पड़ोसी फरार हो गए। अजुहा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा आनन फानन मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल महिला की हालत नाजुक देख निजी चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच करते हुए दबंग हमलावरों की खोजबीन करना शुरू कर दिया है।