कानपुर देहात। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि की जायंती का पावन दिवस है जिसे जनपद में भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि इन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम कराया जायेगा। जिले स्तर पर चयनित मन्दिरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कोविड-19 हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों व गाइडलाइन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों, मन्दिरों आदि पर व्यापक रूप से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसी प्रकार समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, नगर पालिका को भी निर्देशित किया है कि शहरी क्षेत्रों में महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों, मन्दिरों आदि पर व्यापक रूप से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।