कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020.21 में क्रय एजेन्सी.खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, नेफेड, एनसीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू व भा0खा0नि0 के जनपद में प्रस्तावित 54 धान क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे। अधिशासी निदेशक के द्वारा निगम में धनाभाव के कारण अग्रिम आदेशों तक कर्मचारी कल्याण निगम के क्रय केन्द्र पर खरीद कार्य प्रारम्भ नही किये जाने का अनुरोध किया गया है जिसके दृष्टिगत प्रश्नगत संस्था के जनपद में अनुमोदित दो क्रय केन्द्र वर्तमान में संचालित नही है। जिला प्रबन्घक, पीसीएफ कानपुर देहात के द्वारा कृषकों/जन प्रतिनिधियों की मांग के दृष्टिगत प्रस्तावित अतिरिक्त धान क्रय केन्द्रों को चयनित करते हुए सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारी को निर्देशित किया है |तहसील डेरापुर के अन्तर्गत क्रय एजेन्सी पीसीएफ के अनुमोदित धान क्रय केन्द्र जि0सह0वि0संघ, रामपुर डगरहा, मैथा तहसील के अन्तर्गत जि0सह0वि0संघ, गहिरा, अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत सूरजपुर सरवनखेडा, सिकन्दरा तहसील के अन्तर्गत सा0सह0संघ, सिकन्दरा क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन संचालन तत्काल कराना सुनिश्चित करें तथा क्रय संस्था पीसीयू का अनुमोदित क्रय केन्द्र अरसदपुरए ब्लाक मैथा के स्थान पर केन्द्र तिलियानी, ब्लाक मैथा में स्थानान्तरित करने की अनुमति प्रदान करते हुए क्रय संस्था यूपी स्टेट एग्रो का अनुमोदित क्रय केन्द्र लालाभगत को निरस्त किया गया है।