हाथरस, जन सामना। जैसा कि वर्तमान में कोविड 19 वैश्विक महामारी से पूरा विश्व लड रहा हैं। इस बीमारी से बचने के उपायों में सबसे मुख्य उपाय यह है कि हम बार-बार 20 सेंकेड तक साबुन से हाथ धोयें तथा 2 गज की दूरी का पालन करें। कोविड 19 जैसी महामारी से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में मुख्य स्थानों पर हाथ धोने हेतु हैण्डवांश पाईंट का निर्माण कराया गया। अलीगढ रोड पर कोतवाली हाथरस गेट के बाहर बनवाये गये हैण्डवांश पाइंट का उद्घाटन पं. सीपू जी महाराज के सानिध्य में पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस हैण्डवांश पाइंट पर नागरिकों को साबुन से हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध होगी तथा थूकना व पीक करने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है। पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि कोविड 19 से बचाव में बार-बार साबुन से हाथ धोना आवश्यक है। हम साबुन से हाथ धोते हुये अपने आपको इस बीमारी से बचा सकते हैं। अपने नगर के नागरिकों एवं आगन्तुकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पालिका परिषद द्वारा मुख्य स्थानों पर हैण्डवांश पाइंट बनवाये जाने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में अलीगढ रोड पर हैण्डवांश पाइंट का शुभारम्भ किया गया। एक हैण्डवांश पाइंट थाना कोतवाली के बाहर व एक बस स्टैण्ड के बाहर बनवाया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। हमें इसी रास्ते पर चलते हुये मुॅह पर माॅस्क लगाकर व 2 गज की दूरी बनाकर अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखना हैं। वर्तमान में त्यौहार भी आने वाले हैं। त्यौहारों के अवसर पर हमको भीड भाड वाले इलाकों से बचना चाहिए और जरूरत पडने पर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए। इस अवसर पर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, सहायक अभियन्ता डम्बर सिंह, अवर अभियन्ता महेशचंद्र शर्मा, सुनील पाठक, सहायक अभियन्ता (जल) नन्द किशोर, पालिका सभासद अंजली शर्मा, बबीता वर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, संजय सक्सैना, विशाल दीक्षित, नारायण लाल, सुरेश चौधरी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।