Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि राज्य मंत्री ने कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को किया सम्मानित

कृषि राज्य मंत्री ने कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को किया सम्मानित

 डीएम, एसपी से एसडीएम सीओ कोतवाल डॉक्टर्स व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल भी हुए सम्मानित
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। कोरोना महामारी से बचाव के उपायो को जन जन तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार भाइयो स्वास्थ कर्मियों एवम सफाई कर्मचारियों का ग्राम भैसाया में राम बहादुर ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व संघटन मंत्री रामकृपाल सिंह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा सभी कोरोना फाइटर्स का प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया के साथ प्रधान मंत्री केयर फंड में दान देने वाले इस क्षेत्र के जनप्रिय प्रेट्रोल पम्प मालिक राजनारायण यादव को भी सम्मानित किया गया।यहाँ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य कलाकारों द्वारा बड़े ही मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि जिन कोरोना फाइटर्स ने महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को जागरूक कर महामारी से बचाने वालो में सफाई कर्मचारी स्वास्थ कर्मचारियों के साथ पत्रकार भाइयो का भी विशेष योगदान रहा है। पत्रकारो को सम्मानित करते समय हम स्वयं को भी गौरान्वित महशुस कर रहा हूँ। पत्रकार समाज का वह आईना है| जो स्वयं कष्टों को सहकर जनता की भलाई का काम करता है कोरोना महामारी में बचाव के उपायो का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार करने वाले पत्रकारो का हम दिल से भी अभिनन्दन करते है । उन्होंने देश व प्रदेश सरकार की कोविड गाइड लाइन का पालन करने वाली जनता को भी बधाई देते हुए कहा कि बचाव के उपायो का पालन करने के कारण विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा हमारा देश फिर भी काफी सुरक्षित रहा । उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख 4 अंगों में मीडिया भी एक अहम अंग है सन1947 से लेकर मीडिया ने कलम के माध्यम से पत्रकारो ने जो त्याग किये उसके कारण ही आज हम सभी खुले में हवा ले रहे है जिसके लिए पत्रकार बधाई के पात्र है । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को कायम रखने के लिए इस कार्यक्रम से हमारी संस्क्रति को बल मिलता है जिसके लिए कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता राम कृपाल सिंह सहित कलाकारों को बधाई देता हूँ । उन्होंने कोविड 19 के समय पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्य नाथ के मैनेजमेंट की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस महामारी के समय अन्य प्रदेशों व अपने प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुचाने में सराहनीय भूमिका भाजपा सरकार की रही ।कोविड के आपातकालीन समय मे हर मजदूर के खाते में एक एक हजार रुपये भेजने के साथ उनके भोजन की व्यवस्था के लिए सूखा व पका भोजन घर तक भिजवाया गया साथ ही 20 करोड़ जनधन खाते में पांच सौ रुपये देकर हर गरीब की मदद की गई । सरकार ने गरीब कल्याण योजना में 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया जिसका प्रयोग गरीबो के उत्थान के लिए किया जा रहा है ।उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा जनहित की चलाई जा रही सभी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना को हितकर बताते हुए कहा कि दर्भाग्य है कि जानकारी के अभाववश किसानों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है ।जनपद के जनप्रिय जिलाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने कहा कि गांव की दशा देखकर लगता है, कि कोई श्रम नही करना चाहता जो चिंता की बात है ।उन्होंने कहा पीएम व सीएम का सपना तभी साकार होगा जब लोग स्वयम भी कार्य करेंगे। बिना कर्म के ज्ञान भी फलदाई नही हो सकता ।उन्होंने कहा कि देश के पीएम कर्मयोगी है। जिन्होंने देश की 130 करोड़ लोगों के जीवन मे उत्साह भरने का काम किया ।कर्म पर आधारित व्यक्ति की लोग पूजा करते है। गौ रक्षा पर बल देकर उनकी सेवा करने की अपील की ।उन्होंने आयोजन स्थल पर गोल्डन मिल्क के बाबत पूंछा तो लोग बगले झांकने लगे तो आयोजक रामकृपाल सिंह के छोटे पुत्र में हल्दी दूध का सही जबाब देने पर जिलाधिकारी की हैसियत से उस बच्चे को 11 रुपये का नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की कोरोना से बचने के लिए काड़ा पिये हल्दी मिलाकर दूध पिये। कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह में जनपद के जनप्रिय पुलिस कप्तान केशव प्रसाद चौधरी ने कहा कि सरकार व पत्रकारो के द्वारा कोरोना से बचाव के उपायो का व्यापक प्रचार के कारण ही इस महामारी का व्यापक असर नही पड़ा, जबकि विश्व के अन्य देशों को भारी जनहानि झेलनी पड़ी ।उन्होंने कहा कि अभी कठिन समय है जाड़े पर कोरोना के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है इस लिए मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन कड़ाई से करे। सरकार की महत्व पूर्ण योजना नारी मिशन शक्ति पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए ।उन्होंने महिला सुरक्षा के आपातकालीन टेलीफोन नम्बरो की भी जानकारी देकर यातायात नियमो का कड़ाई से पालन करने की अपील आमजनमानस से की ।

डीएम एसपी ने स्वास्थ कर्मियों को किया सम्मानित

जनपद के जिलाधिकारी ने जहाँ कोरोना फाइटर्स के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर बन्धुयो में चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष मिश्रा अरविंद कुमार डॉ शौरभ शाक्या प्रखंड सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक गौरव कुमार व महिला स्वास्थ कर्मियों नगर पंचायत के लोक प्रिय अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल परगनाधिकारी अंजू बर्मा व एसपी केशव प्रसाद चौधरी ने पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह व कोतवाल शशिभूषण मिश्र को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इसके पहले डीएम व एसपी का भाजपा नेता रामकृपाल सिंह के बेटे एडवोकेट अनुज सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत से सम्मानित होने वाले पत्रकारो में वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष गुप्ता रवि गुप्ता आफताब वारिसी मशरूफ नवाज राहुल राजपूत अशोक सिंह चौहान रमाकांत गुप्ता हिमांशु शर्मा सानू अली पुनीत सिंह अभिषेक श्रीवास्तव रजनेश कुमार सतेंद्र दुबे सतेंद्र राठौर सहित जनपद के अन्य पत्रकार थे। भाजपा नेताओं में रसूलाबाद की जन प्रिय भाजपा विधायक निर्मला संखवार भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामविलास त्रिपाठी सीएल गौतम शिव पाल सिंह जिलाकार्यसमिति सदस्य ओमशंकर सिंह कमल दुबे राम किशोर सिंह रवि सिंह सोनू सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।