Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगरिया नन्दराम में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

नगरिया नन्दराम में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

हाथरस, जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा द्वारा गांव नगरिया नंदराम में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और इस मौके पर आयोजकों व ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।गांव नगरिया नंदराम में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया और इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो वह खेल भावना से ही खेलना चाहिए और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूदों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे बहुत ही प्रिय एवं प्राचीन खेल है और सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए तथा खेल में हार-जीत एक क्रम है जो कि चलता रहता है और हार जीत को कभी भी मन में बिठाकर नहीं रखना चाहिए। बल्कि अपने खेल पर लक्ष्य केंद्रित रहना चाहिए। इस मौके पर आयोजकों व ग्रामीणों द्वारा डॉ. अविन शर्मा का फूल मालाओं से लादकर जहां जोरदार स्वागत किया गया। वहीं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। स्वागत करने वालों में सुनील चौधरी, दीपक चौधरी, सौरभ चौधरी, दीपक बघेल, पुष्पेंद्र कुमार, भूपेंद्र कटारा, निशांत शर्मा, भोला चौधरी, कान्हा, प्रशांत कुमार आदि लोग शामिल थे।