हाथरस, जन सामना। तहसील दिवस में भाग लेने के लिए जा रहे जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार द्वारा सादाबाद मुरसान रोड पर सड़क पर तीन घायल व्यक्तियों को पड़े देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घटना की जानकारी ली और अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी में घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया और जिलाधिकारी ने अपनी मानवता ही नहीं बल्कि दरियादिली भी दिखाई है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तहसील दिवस में प्रतिभाग करने हेतु सादाबाद जा रहे थे। तभी मुरसान सादाबाद रोड पर रास्ते में बामोली पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें 3 लोग घायल अवस्था में सड़क पर पडे हुए मिले। बाइक सवार घायल लोगों को सड़क पर पड़ा देख तत्काल जिलाधिकारी द्वारा अपनी गाड़ी को रुकवाकर घायलों को देखा और घटना की जानकारी ली तथा जिलाधिकारी द्वारा घायलों को तत्काल अपनी एस्कोर्ट गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया गया | एमओआईसी सादाबाद को तत्काल उपचार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज जिस प्रकार से दरियादिली दिखाते हुए एवं मानवता का सच्चा उदाहरण देते हुए घायलों को समय से उपचार हेतु अस्पताल भिजवा कर जहां उनकी जान की रक्षा की गई है वहीं आम जनों में जिलाधिकारी के प्रति भारी सम्मान व प्रशंसा की जा रही है।