Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही, 21 सटोरिया गिरफ्तार

पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही, 21 सटोरिया गिरफ्तार

हाथरस, जन सामना।  जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 21 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से हजारों रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस की छापामार कार्यवाही से सटोरियों में भारी खलबली मच गई है। सीओ सिटी रूचि गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए व सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले 21 सटोरियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 22,300 रुपये नगद, पर्चा सट्टा, 1 गत्ता दफ्ती व बाल पैन, कैलकुलेटर आदि बरामद किया गया है । गिरफ्तार किए गए सटोरियों में विनय पुत्र गिर्राज किशोर निवासी विद्यापति नगर, नरेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ निवासी साकेत कालोनी, इरसाद अहमद पुत्र नबाब खां, जबक पुत्र शब्वीर खां, यासीन पुत्र छुट्टन खां निवासीगण कैलाश नगर, नासिर पुत्र खालिक निवासी लाला का नगला, आशिक पुत्र शब्वीर व शाकिर पुत्र शौकत अली निवासीगण श्रीनगर, अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी रमनपुर, शारुन पुत्र नेहना निवासी श्रीनगर, बिजेन्द्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी मौला शाॅप नाई का नगला, सुमित पुत्र अनूप कुमार निवासी रमनपुर निकट अम्बेडकर पार्क, अजय पुत्र नवरत्न निवासी रमनपुर निकट बीटीसी कालेज, ललित कुमार पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी रमनपुर निकट प्राइमरी स्कूल, आसिफ पुत्र शौकत अली निवासी श्रीनगर, सूरज उर्फ गूजर नट पुत्र लल्लू निवासी रमनपुर, रुस्तम पुत्र रसीद निवासी श्रीनगर, तरुण वर्मा पुत्र त्रिलोक चन्द्र वर्मा निवासी कैलाश नगर, सत्य नारायण पुत्र केवल राम निवासी श्रीनगर, राजीव पुत्र गंगाधर निवासी गांधी नगर मुरसान गेट, पवन पुत्र सियाराम सिंह निवासी खेडा मानी बैरपुर थाना गुन्नौर जनपद सम्भल हैं। सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाने व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजौरा, एसआई सन्तोष कुमार, देवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, देवदत्त व अरुण कुमार, है.का. संदीप कुमार, संजीव कुमार, सौरभ कुमार, रिन्कू, निखिल कुमार, जितेन्द्र मलिक, संतोष कुमार, अमित कुमार शामिल थे।