Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवियों ने पांडो नदी पुल के पास सड़क पर गड्ढे को मिट्टी डाल कर भरा

समाजसेवियों ने पांडो नदी पुल के पास सड़क पर गड्ढे को मिट्टी डाल कर भरा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। स्टेट हाइवे पर गड्ढे हो जाने व सड़क के किनारों पर कटान हो जाने से राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही कस्बा के समाजसेवियों ने पांडो नदी पुल के पास गड्ढे से दुर्घटना की सम्भावना को देखते हुए मिट्टी डाल कर गड्डा भरवाया। वही समाज सेवियों के इस कार्य से कस्बा व राहगीरों ने प्रशंशा एवं सराहना की।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर बेला स्टेट हाइवे के पांडो नदी पुल के पास बड़ा गड्डा हो जाने से राहगीरों व वाहनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था वही कई मोटर साइकिल वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके है। खबर प्रकाशन होने के बाद व क्षेत्रीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी गड्ढे को न भरवाया गया। सर्द मौसम एवं कोहरे को देखते हुए समाज सेवी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रिशु प्रजापति, रमा श्रीवास्तव, लल्लू गुप्ता, शेखर, छोटू आदि ने स्टेट हाइवे पांडो नदी पुल के गड्ढे को मिट्टी डाल कर भरवाया गया कि राहगीरों को समस्या न हो व दुर्घटना के शिकार से बचा जा सके। समाज सेवी रमा श्रीवास्तव ने बताया कि सर्द मौसम मे कोहरे की वजह से मार्ग में गड्ढे समझ नही आते और दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। प्रशासन से कई बार सूचना के बाद भी गड्ढे को नही भरवाया गया सिर्फ आश्वाशन दिया गया। वही समाज सेवियों के इस कार्य से कस्बा सहित राहगीरों ने प्रशंसा कर सराहनीय कार्य बताया।