Friday, May 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।  टूण्डला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामगोपाल रेहडी चालक था। जो कि रोजाना की तरह अपने घर से काम के लिए निकला था। उसी दौरान गांव के कुछ दूरी पर ही अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान मौके पर लगी भीड़ में से ही किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची] इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला मानसिंह निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र रामपाल सिंह बाइक पर सवार होकर 12 वर्षीय शीलेश पुत्र विजयपाल सिंह के साथ पाढ़म की ओर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में राघव कोल्ड स्टोर के समीप अज्ञात डीसीएम चालक उसको रौंदता हुआ मौके से भाग निकला। जिसमें आकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि शीलेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही घायल का भी जिला अस्पताल में उपचार किया गया है।