फिरोजाबाद,जन सामना। फिरोजाबाद अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैंच डीसीए ब्लू व डीसीए यलो के मध्य खेला गया। जिसमें डीसीए ब्लू ने दो विकेट से मैच जीत लिया। अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैंच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव एवं उ.प्र. किक्रेट संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच डीसीए ब्लू व डीसीए यलो के मध्य खेला गया। जिसमे डीसीए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीए यलो की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर शानदार 243 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए ब्लू की टीम ने दो विकेट से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल यादव को प्रदान किया गया। मैच के दौरान कामरान खान, सौरव लहरी, राजेश यादव, डीके दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह, अमित शर्मा, रवि यादव, दिलशाद अहमद, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद आसिफ, विनय यादव, राजीव पचैरी एवं विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे। वहीं टूर्नामंेंट का दूसरा मैच 3 दिसम्बर को मैच डीसीए रेड व डीसीए चैलेंजर्स के मध्य प्रातः 8 बजे से खेला जायेगा।