फिरोजाबाद,जन सामना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे का फिरोजाबाद में आगमन पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस गुप्ता व महामंत्री रितेश अग्रवाल ने स्वागत किया। इस अवसर व्यापार मंडल के महामंत्री रितेश अग्रवाल ने कहा कि फिरोजाबाद में आपके आगमन से शहर में अपराधों पर अंकुश लगे। मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा की कोविड-19 से बचाव के लिए शहर की जनता से सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने पर जोर दे। जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके। नवागत एसएसपी के स्वागत के दौरान विनोद माहेश्वरी भी मौजूद रहे।