Friday, May 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा

फिरोजाबाद,जन सामना। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा की है। जिसमें एका में अंशुल यादव, जसराना में भभूति सिंह बघेल, हाथवंत में भीकम पाल लोधी, कोटला में धीरेन्द्र सिंह जुरैल, टूंडला में हेमंत निषाद, आराॅव में मोहित राजपूत, फिरोजाबाद में रमाशंकर राजौरिया, मदनपुर में ठा. संदीप सिंह एवं शिकोहाबाद में सुमित शर्मा को ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।