Friday, May 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मॉक ड्रिल में फायरकर्मियों ने लोगों को भी दिया प्रशिक्षण

मॉक ड्रिल में फायरकर्मियों ने लोगों को भी दिया प्रशिक्षण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की तरफ से रेवाड़ी-कानपुर पाइप लाइन प्रोजेक्ट पर मैनपुरी रोड स्थित गांव इटौली के नजदीक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें मॉक ड्रिल के दौरान पाइप लाइन से तेल के रिसाव से आग लगने व रोकथाम का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल मथुरा से आई कंपनी की टीम ने की। टीम ने तेल रिसाव से आग लगने पर उस पर कैसे काबू पाया जाए, इसका मॉक ड्रिल से अधिकारियों और स्थानीय जनता को बताया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रही। जैसे ही कंपनी के प्रशिक्षित कर्मचारियों ने गैस पाइप लाइन रिसाव में आग लगाई तो वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गैस पाइप लाइन से उठती आग की लपटों को बुझाने में एचपीसीएल के प्रशिक्षित कर्मचारी जुट गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। बचाव दल व मेडिकल टीम ने ऐसी घटना में घायलों को भी एम्बुलेंस से भर्ती कराने का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने एचपीसीएल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह राष्ट्र की संपत्ति है। अगर कभी भी पाइप लाइन में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो नजदीकी पुलिस थाना पर सूचना दें। इस मौके पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के चीफ मैनेजर राजेश परिहार ने भी स्थानीय लोगों को पाइप लाइन में चोरी की घटना की जानकारी होने पर तत्काल सूचना टोल फ्री नंबर 18001801276 पर फोन कर दें। कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह, एसीएमओ डॉ. केके गुप्ता, राम रतन सिंह, स्वदेश, रंजन पंडा, विशाल अग्रवाल, उपासना, स्वर्णिमा सोनकर के अलावा कई लोग मौजूद रहे।