Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » लेख/विचार » इस दुनिया में अगर ये मजदूर ना होते

इस दुनिया में अगर ये मजदूर ना होते

इस दुनिया में अगर ये मजदूर ना होते
तो अमीरों के ठाट बाट के दस्तूर ना होते
ये तो बस इनकी बुरी है किस्मत
जो आलीशान घर बनाने वालों को
मिलती है टूटी झोपड़ी और टपकती छत
इनको दया ही नहीं, कद्र देने की है जरूरत
ये दुनिया रोशन है इनकी भी मेहनत के बदौलत
न करें गर ये मेहनत तो बड़े लोगों में
आराम, सुख-चैन के गुरूर ना होते
अजी कद्र देना तो हो गयी बहुत बड़ी बात
कुछ लोग तो अक्सर अपने तानों से
कर देते हैं जख़्मी इनके ज़ज्बात
कुछ लोग देख के स्मार्टफोन गरीब मजदूर के हाथ
कौवा चले हंस की चाल कहकर
याद दिलाते हैं इनको इनके बुरे हालात
पर अफशोस इन्हें भी खूब पढ़ने का मौका मिला होता तो
ये भी ऐसा सुनने को मजबूर ना होते
अनगिनत अधूरे अरमान तो इनके भी होते हैं
मिठाई, खिलौने और अच्छे कपड़ों को
बच्चे इनके रोते हैं
माँ-बाप, पत्नीऔर बच्चों के अधूरे ख़्वाबों को
सोच ये जगी आंखों मे सोते हैं
तपती धूप और शितलहर की मार सहकर ये भी
खटकर के चूर न होते
गर ये सिर्फ मजदूर ना होते
बीना राय गाजीपुर, उत्तर प्रदेश