फिरोजाबाद,जन सामना। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से संवाद करेंगे। जिसको लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूतएवं रंजीत दुबे के संयोजकत्व में गुरूवार को जहाॅगीरपुर में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी किसान भाईयों से अपील की गई कि सभी लोग ब्लाकों में पहुंचकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुने। साथ ही किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका हल कराया गया। इस दौरान अरविंद पचैरी, रमाकांत उपाध्याय, निवास शर्मा, अनिल भारद्वाज, भगवान सिंह झा, मुकेश राजपूत, डा. एसपी लहरी, अंकित तिवारी, धर्मेन्द्र स्वामी, वीरेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र निषाद, रंजीत दुबे, राजवीन सिंह, छोटेलरल, महेश उपाध्याय, पंचम सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।