सासनी/हाथरस,जन सामना। सुसाशन दिवस के दौरान पंचायती राजमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह की महिलाओं को समूह में सीआईएफ का डेमो चेक दिया गया। कार्यक्रम मुख्यातिथि ने जय लक्ष्मी समूह, अंबेडकर समूह, जय माता दी समूह, जय कृष्णा समूह, तथा जय भीम समूह की महिलाओं को समूह में और मजबूती प्रदान करने के लिए एक से दस लाख तक की धनराशि देने की घोषणा करते हुए सीआईएफ का डैमोचेकदिया। इस दौरान नीलम देवी, निशा, नीलम, पुष्पा देवी, ऊषा देवी, कीर्ति, पुष्पा, रूबी, मीना, सोमवती, ममता, सुमन, सर्वेश, अनुराधा, गीता देवी आदि मौजूद थीं।