Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जसराना का शातिर राजू छुरा सहित गिरफ्तार

जसराना का शातिर राजू छुरा सहित गिरफ्तार

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने गांव जसराना के शातिर बदमाश राजू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शातिर को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार पुलिस कप्तान के आदेशानुसार सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत वह मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव रूदायन की ओर जाने वाले मार्ग पर गांव गदाखेडा में अंबेडकर मूर्ति के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे टोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे व्यक्ति को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक छुरा बरामद किया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार पुत्र दलवीर सिंह निवासी गांव जसराना बताया। पुलिस ने जब राजू का अपराधिक इतिहास खंगाला तो अलीगढ के थाना छर्रा, राया, मथुरा, सासनी सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे में बंद होना पाया गया। पुलिस ने बताया कि राजू काफी शातिर किस्म का बदमाश है। राजू को पकडने वाली टीम में एसएचओ के साथ चौकी देदामई प्रभारी अवध नारायण द्विवेदी, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।