सासनी/हाथरस,जन सामना। शिवार्च फाउण्डेशन ऑफ सासनी के बैनरतले विभिन्न प्रकार की बातों को लेकर एक जागरूकता अभियान के पोस्टर विमोचन के साथ अभियान की शुरूआत की । जिसमें कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहर मंे पोस्टर लगाकर लोगांे को जागरूक किया।शिवार्च फाउंडेशन की कार्यकर्ताओ ने सोमवार की देर शाम नगर कार्यालय पर जागरूकता अभियान एवं आगामी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में हुई बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर के शिवार्च फाउंडेशन सासनी नगर इकाई पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन करते हुए अभियान की शुरुआत की है। तथा आगामी शीत कालीन सत्र में होने वाले सामाजिक कार्यों पर चर्चा करते हुए कार्र योजना बनायीं गयी है। बैठक में अनुज पाठक, ध्रुव शर्मा, अर्चित गौतम, आशुतोष पाठक, दीपेश वर्मा, रविकांत शर्म, षुभम पाठक, अंशुल शर्मा, आदित्य उपाध्याय, तनुज पाण्डेय, मनोज कुशवाह , नितिन शर्मा , पियूष पाराशर आदि मौजूद थे।