हाथरस,जन सामना। मानव कल्याण सामाजिक संस्था की आवश्यक बैठक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर आहूत की गई। संचालन जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय व नगर महामंत्री कृष्णगोपाल ने संयुक्त रूप से किया।
मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय व जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने बताया कि संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 16 जनवरी को जय माँ केला देवी ब्लड बैंक, मुरसान गेट पर किया जायेगा। रक्त दानदाताओं द्वारा जो निरन्तर रक्तदान किया जाता है, वह कोरोनाकाल के कारण रक्तदान नहीं कर पाये, जिसके कारण सभी ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव है, जिसकी पूर्ति हेतु तथा किसी भी व्यक्ति की जान रक्त के अभाव में न जाने पाये, इस प्रयास को सार्थक करते हुए संस्था द्वारा 16 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मानव कल्याण सामाजिक संस्था के नगर अध्यक्ष तरुण पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा आपातकालीन स्थिति में ब्लड डोनेशन कार्ड उपलब्ध रहते हैं। संस्था के नगर महामंत्री कृष्णगोपाल व नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार द्वारा बताया गया कि रक्तदान शिविर के लिए सभी तहसीलों से उनके अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में विशाल संख्या में रक्तदान किया जायेगा। जिसमें सादाबाद, सिकन्द्राराऊ, सासनी की सभी तहसीलों से रक्त दानदाता आयेंगे।मानव कल्याण सामाजिक संस्था की महिला विंग की अध्यक्षबीना आर्य व महामंत्री चन्द्रकान्ता शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुनीता मिश्रा ने कहा कि महिलाओं में भी रक्तदान के लिए विशेष उत्साह है तथा अनेकों महिलायें रक्तदान करके पुण्य की भागी बनेंगी। आईये संकल्प करें कि किसी की भी मृत्यु रक्त के अभाव में न होने पाये। अंत में संस्थापक राजीव वाष्र्णेय ने अपील की कि अवसर मिलने पर रक्तदान अवश्य करें। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। रक्त तन है, रक्त मन है, रक्तदान कर जीवन बचायेंगे, अब यही हमारा संकल्प है।