Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डांस का दंगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

डांस का दंगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस,जन सामना।युवा जोश ग्रुप के जिलाध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय द्वारा आर एंड बी डांस क्लास पर डांस का दंगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्वेता दिवाकर व रुचि गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया। तत्पश्चात नटराज  की तश्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रवजलन कमल सिंह (मुरसान गेट चौकी इंचार्ज) व निष्कर्ष दीक्षित (टीवी कलाकार) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गणपति वंदना पर एक शानदार नृत्य की प्रस्तुति से की। नृत्य को देखकर अतिथियों ने तालियों से उनका अभिवादन किया। इसके बाद एक-एक करके प्रतिभागियों ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर सभी ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली।
प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देखकर अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है व अन्य नए उत्साह का संचार होता है। युवा जोश ग्रुप हाथरस पहले भी जिले में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहा है। जिससे जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख्याति मिल सके, ऐसा प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुचि गुप्ता, डिंपल गुप्ता, श्वेता वार्ष्णेय व हर्ष वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, नवीन कुमार, उमंग गुप्ता, अंकित गुप्ता, यति वार्ष्णेय, जय सौरभ, सुमित वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, रजत, जयललिता, रोहिणी गुप्ता, धीरज वार्ष्णेय, मँजुल, शिवा वार्ष्णेय आदि शामिल थे।