हाथरस,जन सामना। कांग्रेस पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेसियों द्वारा पूरे जिले की तीनों विधानसभाओं में निकाली जा रही संदेश पदयात्रा के तहत आज दूसरे दिन कांग्रेसी नेताओं को पद यात्रा में जाने से पूर्व रोकने हेतु उनके घरों व कार्यालयों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस फोर्स तैनात किए जाने पर कांग्रेसियों की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हो गई। जबकि कांग्रेसियों द्वारा इधर-उधर से निकलकर सिकंदराराऊ के हसायन क्षेत्र में अपनी पदयात्रा निकाली गई। कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेसियों द्वारा जिले की तीनों विधानसभा में संदेश पदयात्रा निकाली जा रही है और उनकी यह पदयात्रा तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत है, जिसमें आज पद यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य व शहर अध्यक्ष विनोद कर्दम तथा कांग्रेस कार्यालय पर सुबह से ही पुलिस फोर्स पहुंच गई और कांग्रेसियों को पदयात्रा में जाने से रोकने की कोशिश की गई और इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हो गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा संदेश पदयात्रा जनपद की तीनों विधानसभाओं में निकाली जा रही है | सुबह उनके आवास व शहर अध्यक्ष के आवास तथा कांग्रेस कार्यालय पर भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई और उन्हें रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपना जनता के हित में संघर्ष करती रही है और करती रहेगी तथा कांग्रेस संदेश पदयात्रा के तहत सिकंद्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के गांव अगसौली से यात्रा का शुभारंभ किया गया व गांवों में घूमते हुए पदयात्रा कस्बा सिकन्द्राराऊ पहुंची। जहां पर उनकी पदयात्रा को एसडीएम, सीओ व कोतवाली प्रभारी द्वारा रोका गया और कांग्रेसियों ने यात्रा रोकने पर धरना दिया तथा पुलिस प्रशासन से झड़प भी हुई। उन्होंने बताया कि कांग्रेसियों द्वारा हसायन क्षेत्र में भी हसायन देहात से यात्रा का शुभारंभ करते हुए गांव भरतपुर, बपंडई, मथुरापुर तथा बकायन में भी पद यात्रा निकाली गई और बकायन में जनसभा कर पद यात्रा का समापन किया गया। पदयात्रा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, अध्यक्ष विनोद कर्दम के अलावा तमाम कांग्रेसी शामिल थे।