Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षाविद ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट किया सम्मानित

शिक्षाविद ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट किया सम्मानित

हाथरस,जन सामना। शहर के आगरा रोड स्थित श्याम कुंज में जिले की अग्रणी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाली संस्था एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित नारी सशक्तिकरण समारोह में जहां नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को भी राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रमुख शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानाचार्य व डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नारी सशक्तिकरण समारोह में पहुंचे अतिथियों द्वारा नारी सशक्तिकरण दिवस को मनाते हुए महिलाओं के उत्थान के लिए शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। साथ ही बेटियों के भी आज हर क्षेत्र में अग्रणी होने व पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बेटियों की सफलता पर गौरवान्वित होते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई।