Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विदाई:मैथा: बैंक कैशियर को दी गई भावभीनी विदाई

विदाई:मैथा: बैंक कैशियर को दी गई भावभीनी विदाई

शिवली/कानपुर देहात,जन सामना। मैथा बड़ा बाजार स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 31 दिसंबर से सेवानिवृत्त हो रहे कैशियर राजकुमार अग्निहोत्री को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में धर्म पत्नी के साथ राजकुमार अग्रिहोत्री ने केक काटा। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक नीरज झा ने कहा कि कैशियर राजकुमार अग्निहोत्री कर्त्तव्यनिष्ठ एवं मधुर स्वभाव के व्यक्ति हैं । इनका व्यवहार बैंक स्टाफ एवं बैंक ग्राहकों से बहुत ही मधुर रहा । इनके कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मैं इनके भावी जीवन के सुखी, निरोगी एवं स्वस्थ रहने की कामना करता हूं। वही सह बैंक कर्मियों पंकज पांडेय, नितेश रावत,अनिकेश, ऋषि साहू महेन्द्र सहित सभी ने अग्निहोत्री के ईमानदारी व लगन निष्ठा से कार्य करने की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैंक ग्राहक राकेश कुमार यादव,कल्लू सिंह सेंगर, राजीव द्विवेदी, देवी प्रसाद मिश्रा, डॉक्टर एसएस शर्मा, आशीष यादव, संतोष इलेक्ट्रॉनिक्स, लक्खा आदि ने उनके सेवा काल की जमकर प्रशंसा की तथा नोटबंदी के दौरान उनके द्वारा लगातार काम करते हुए सबको संतुष्ट करने की सराहना की तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।इसी के साथ उनसे सेवानिवृत्त होने के बाद भी सामाजिक कार्यों को करते रहने का आग्रह किया। बाद में बैंक कर्मियों व ग्राहकों की ओर से उन्हें अंग वस्त्र, भगवान के विग्रह, उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आचार्य पं० राधामोहन, डॉ विनोद पाल, महेश गुप्ता,सचिन सेंगर, दिन राम नारायण राजपूत, पूजा, सोने यादव, मुन्ना यादव, नीरज राठौर, राजाराम तोमर, नागेन्द्र पाल, बिन्नू सिंह मौजूद रहे।