Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागला महाविद्यालय ने अलाव जलवाने को पालिका को दिया फर्नीचर

बागला महाविद्यालय ने अलाव जलवाने को पालिका को दिया फर्नीचर

हाथरस,जन सामना। बागला डिग्री कॉलेज के प्रबंध समिति द्वारा शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए कालेज में निष्प्रोज्य पडे फर्नीचर को नगर पालिका प्रशासन को भेंट किया गया है। जिससे कि उक्त फर्नीचर को गरीब व राहगीरों के लिए अलाव जलवाने की व्यवस्था की जा सके।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. राजकमल दीक्षित ने बताया कि कॉलेज में वर्षों पुराने फर्नीचर जिसकी मरम्मत कराना संभव नहीं था एवं यह फर्नीचर कूड़े के ढेर के रूप में महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित था और उक्त फर्नीचर को प्रबंध समिति की स्वीकृति से जनहित में अलाव जलाने हेतु पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा की प्रेरणा से नगर पालिका प्रशासन को भेंट किया गया है। जिससे कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शहर में गरीबों की मदद हेतु अलाव जलवाए जा सकें। प्राचार्य ने बताया कि समाज हित में इस कार्य हेतु प्रबंध समिति विशेष रूप से प्रदीप कुमार बागला प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया गया है