हाथरस,जन सामना। आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष एस.बी. सिंह ने अलीगढ़ रोड़ शाखा के परिसर में ग्राहकों के लिये कम्प्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से बैंक की जानकारी देने के नये सिस्टम का शुभारंभ कम्प्यूटर माउस क्लिक करके किया। पूरे प्रदेश के 26 जनपदों में फैली 1367 शाखाओं में अब इस प्रकार बैंक के ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से बैंक की विभिन्न नई-नई योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा बैंक के सभी ग्राहकों के लिये बैलेंन्स इन्क्वायरी के लिये एक टोलफ्री नं. 18001020304 द्वारा प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अध्यक्ष एस.बी.सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय के अलीगढ़ रोड परिसर में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अन्तर्गत आने वाली शाखाओं के प्रबन्धकों को संबोधित किया व समीक्षा बैठक की शुरूआत में सभा के आरम्भ में क्षेत्रीय प्रबन्धक जे.सी. चतुर्वेदी द्वारा सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और हाथरस क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी शाखाओं के व्यवसाय की प्रगति से अध्यक्ष को अवगत कराया।
बैंक के अध्यक्ष एस.बी. सिंह ने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग को एनपीए एवं लाभ प्रदाता जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड रहा है। इससे उबरने एवं बैंक की व्यवसाय अभिवृद्धि के लिये हमें समग्र प्रयास करने होंगे।
समीक्षा बैठक के आयोजन में जीके दीक्षित, पीआर शर्मा, राजेश सक्सेना, डीके गुप्ता, संजीव वार्ष्णेय, राजवीर सिंह, पीके गुप्ता, पीपी शर्मा, राजीव आर्य, अनुराग शर्मा एवं नीना गुप्ता आदि सम्मिलित रहें। सभा में अश्वनी कुमार ओवराय, हिमांशु मेहरा, विक्रम मीणा, अमित शर्मा, मयंक गर्ग,पवन मीणा, एचके बाडमेरा एवं अनिरूद्ध शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। बैठक के अन्त में जीके दीक्षित वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा विभिन्न शाखाओं से पधारे सभी शाखा प्रबन्धकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।