Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दत्तात्रेय पूर्णिमा महोत्सव पर की पूजा

दत्तात्रेय पूर्णिमा महोत्सव पर की पूजा

हाथरस,जन सामना। मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के अवसर पर रमनपुर स्थित चामुन्डा मन्दिर में दत्तात्रेय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर को गुब्बारों से सजावट की गयी व अखण्ड रामायण का आयोजन भी किया गया। हयकुलभूषण आराध्य भगवान् कार्तवीर्य सहस्रार्जुन जी के परम गुरू दत्तात्रेय के जन्मोत्सव (दत्तपूर्णिमा) के अवसर पर कार्तवीर्य नक्षत्र ज्योतिष संस्थान् के संस्थापक व अखण्ड है|हयवंशी क्षत्रिय विकास समिति के राष्ट्रीय प्रचारक आचार्य विनोद शास्त्री ने दत्तात्रेय जी मन्दिर पहुंच कर पंचोपचार पूजा की तथा आरती कर दत्तस्त्रोत्र का वाचन कर वेसन के लड्डू का प्रसाद वितरण किया। इस पूजा में नगर संघ प्रचारक हैहयवंशी हिमांशु वर्मा, विमल प्रकाश वर्मा चांदी प्लांट वाले ने भी भगवान कार्तवीर्य सहस्रार्जुनजी के परमगुरू  दत्तात्रेय जी का पूजन कर आरती की तथा संजू वर्मा ने भी दर्शन कर आरती पूजा में भाग लिया। सभी ने हैहयवंश की खुशहाली की कामना भगवान् दत्तात्रेय जी से की।