Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सादाबाद के भाई, बहिन केन्द्र में बने ग्रुप बी आफीसरःहर्ष

सादाबाद के भाई, बहिन केन्द्र में बने ग्रुप बी आफीसरःहर्ष

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। अजब संयोग है कि कस्बा के दो भाई बहन एक साथ केंद्र सरकार में ग्रुप बी ऑफिसर बने हैं और उनकी इस उपलब्धि से उनके तमाम शुभचिंतकों व समर्थकों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।सादाबाद के मूल निवासी वर्तमान में आगरा में रह रहे मानसिंह चौधरी एडवोकेट के बेटा, बेटी दोनों ने केंद्रीय सेवाओं में परचम लहराया है। बेटा शैलेन्द्र चौधरी जिनको केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में बतौर असिस्टेन्ट सेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति मिली है तथा बेटी प्रियंका चौधरी की कैग (सीएजी) शिमला (हिमाचल प्रदेश) में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति हुईं है। शैलेन्द्र ने एसीएसआईआर नई दिल्ली से एम टेक की डिग्री हासिल की है। प्रियंका ने एचबीटीआई कानपुर से बी. टेक की डिग्री ली है तथा एम टेक की डिग्री (एनआईएफटीईएम) नई दिल्ली से हासिल की है।  दोनों भाई बहनों की इस उपलब्धि से कस्बा के तमाम लोगों व उनके समर्थकों, शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और दोनों भाई बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। जिन्होंने सादाबाद व जनपद हाथरस का नाम रोशन किया है।