हाथरस,जन सामना। किसान जागरूकता पखवाड़े के तहत केंद्र की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए मुरसान ब्लाक के गांव कोटा मैं एक किसान पंचायत हुई जिसमें बहुत से किसान इकट्ठे हुए और सरकार जो किसानों की मांग नहीं मान रही है उसका पुरजोर विरोध किया गया।किसानों से आंदोलित किसानों के समर्थन की अपील की गई। किसानों की तरफ से बोलते हुए पूर्व जिला कृषि अधिकारी नित्यानंद शर्मा ने कहा कि हमारा किसान दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है और केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है। जब तक किसान की मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक हमको अपनी खेती की लागत का मूल्य नहीं मिलेगा। अन्य गांव से आए किसानों ने भी अपनी बात रखी और अपनी खेती को आवारा पशुओं से बचाने की मांग उठाई।
सभा की अध्यक्षता किसान जगदीश प्रसाद शर्मा ने की, संचालन कांग्रेस नेता योगेश कुमार ओके ने किया। सभा में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नंदा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अवधेश बख्शी, सुरेश चंद शर्मा, तेजवीर सिंह शुक्ला, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकुमार सारस्वत, सोबरन सिंह, हरिकिशन शर्मा, बबलू सारस्वत, बंटू चतुर्वेदी, विजेंदर सिंह, मोनू चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।